Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में तपती गर्मी ने जून की शुरुआत से ही अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था और अभी भी यहाँ लोग गर्मी की मार झेल रहे है।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में तपती गर्मी ने जून की शुरुआत से ही अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था और अभी भी यहाँ लोग गर्मी की मार झेल रहे है। मैदानी इलाको में उमस और लू के कारण तापमान(temperature) काफी ज्यादा दर्ज हो रहा है। ऐसे में गर्मी की वजह से लोगो के बीमार होने का सिलसिला बना हुआ है।
मैदानी इलाको में तो हाल बहुत बेहाल हो गए है। वही पहाड़ी इलाको में भी कुछ ख़ास ठंडक नहीं है। मैदानी इलाको की तरह ही पहाड़ी इलाको में भी गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। सुबह और रात के समय मौसम फिर भी ठीक है लेकिन दिन के समय चटख धूप के चलते तापमान काफी बढ़ रहा है।
लेकिन अब जल्द ही प्रदेश भर में गर्मी की इस मार से छुटकारा मिल सकता है। मौसम विभाग(weather department) ने फिलहाल तो 5 पर्वतीय जिलों में बारिश(rainfall) होने की आशंका जताई है जिसके चलते वहा गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार है। इन 5 जिलों में उत्तरकाशी(uttarkashi), रुद्रप्रयाग(rudraprayag), चमोली(chamoli), बागेश्वर(bageshwar) और पिथौरागढ़(pithoragarh) के नाम शामिल है। इसके साथ ही मौसम विभाग(weather department) ने 15 जून के बाद प्री मॉनसून(pre monsoon) के शुरू होने की भी संभावना जताई है जिससे पूरे प्रदेश में गर्मी से राहत मिलेगी।
हल्द्वानी शहर के मौसम का हाल(haldwani weather)
हल्द्वानी(haldwani) में पिछले दो दिनों से तापमान(temperature) 40 डिग्री तक पहुंच रहा है जिसकी वजह से गर्मी का कहर काफी ज्यादा बढ़ गया है। लोग घरो से ना निकलने पर मजबूर है। ऐसे में सभी शहर वासियो को जल्द से जल्द मॉनसून(monsoon) के दस्तक देने का का इंतजार है। ताकि तापमान में गिरावट आ सके।
बात करे आज के मौसम की तो आज दिन के समय शहर के कुछ इलाको में तेज हवाई चलेंगी जिससे गर्मी का आभास कुछ कम होने के आसार है साथ ही रात तक कुछ इलाको में बारिश होने की भी आशंका जताई गई है।