चंपावत के पाटी क्षेत्र से एक किमी0 पहले एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 3 लोगों की जान चली गई घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस ने मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
Accident News : देव भूमि मे इन दिनों हादसो (Acccident) की खबरें सामने आना आम बात हो गई है, ताज़ा घटना चंपावत (Champavat) से सामने आई है जहाँ चंपावत के पाटी क्षेत्र से एक किमी0 पहले एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 3 लोगों की जान चली गई घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF) और उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने रात को ही मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 1:30 बजे थानाध्यक्ष पाटी द्वारा अवगत कराया गया कि पाटी से 01 किमी0 पहले एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं।
घटना की सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ (SDRF) पोस्ट चंपावत से मुख्य आरक्षी रवि रावत के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चल की एक आल्टो कार दुर्घटना का शिकार हुई है जिसमें 04 लोग सवार थे। जिसमे 02 महिला और 02 पुरुष थे। जो की हरिद्वार से अपने परिजनों का श्राद्ध कर अपने घर पाटी को वापस आ रहे थे। लेकिन पाटी से 01 किमी0 पहले ही वाहन अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और 03 लोगों की मौके पर मौत हो गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा रात में ही 250 मीटर गहरी खाई में उतरकर रोप की सहायता से सबसे पहले घायल महिला को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया, उसके बाद 01 महिला और दोनो पुरुष के शवों को खाई से निकाल कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतको की पहचान 52 साल के बसंत गहतोड़ी,48 साल के प्रदीप गहतोड़ी और 68 साल की देवकी देवी के रूप में हुई है जबकि इस दुर्घटना में 54 साल की मंजू गहतोड़ी घायल हो गई है जो की मृतक प्रदीप गहतोड़ी की पत्नी है।