उत्तराखंड से एक शर्मसार करने वाली करने वाली घटना सामने आई है , आपको बता दे कि चंपावत में एक बड़े भाई ने छोटी बहन के साथ दुष्कर्म किया । किशोरी की तबीयत खराब होने पर जब अस्पताल पहुंचे
उत्तराखंड(uttarakhand)से एक शर्मसार(Shamed)करने वाली करने वाली घटना सामने आई है , आपको बता दे कि चंपावत(Champawat)में एक बड़े भाई(elder brother) ने छोटी बहन के साथ दुष्कर्म(Rape)किया । किशोरी की तबीयत खराब होने पर जब अस्पताल (hospital)पहुंचे , तो पूरा मामले का खुलासा हुआ, बताया जा रहा है कि किशोरी गर्भवती(pregnant)थी जिसके बाद गर्भवती किशोरी ने बच्चे को जन्म(giving birth to a child)दिया है |
इस दौरान परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किशोरी के भाई के खिलाफ पोक्सो(POCSO)सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा(trial)दर्ज कर भाई की तलाश शुरू कर दी । फिलहाल भाई फरार(absconding)चल रहा है. इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकार(police jurisdiction)ने बताया कि चंपावत कोतवाली क्षेत्र की एक गांव की रहने वाली किशोरी टनकपुर(Tanakpur) में इंटर में पढ़ती है। ऐसे में किशोरी की तबीयत खराब होने पर जब अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उसको गर्भवती बताया । इस दौरान तबीयत अधिक खराब होने पर किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया । जहां किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है | पूरे मामले में किशोरी के परिजनों()की तहरीर पर टनकपुर थाने में मामला दर्ज किया गया जिसके बाद मामले को चंपावत कोतवाली(Champawat Kotwali)को ट्रांसफर किया गया है.बताया जा रहा है कि पीड़िता जब अपने गांव गई थी तो उसके बड़े भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया , और किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी । ऐसे में मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं(other streams)में मुकदमा दर्ज कर लिया है.