Bus Accident: पूर्णागिरि में हुआ दुखद हादसा,अनियंत्रित बस ने यात्रियों को कुचला, चार की मौके पर मौत !

चंपावत के प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है की दुखद हादसा नवरात्र के दूसरे दिन यानि आज सुबह का है

Bus Accident: पूर्णागिरि में हुआ दुखद हादसा,अनियंत्रित बस ने यात्रियों को कुचला, चार की मौके पर मौत !
JJN News Adverties

Breaking News: चंपावत(champawat) के प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला(Famous Purnagiri Fair) क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है की दुखद हादसा नवरात्र के दूसरे दिन यानि आज सुबह का है, जहा पूर्णागिरि के मेला क्षेत्र में बने बस स्टेशन पर यात्री बस के ब्रेक फेल होने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। बता दे हादसे के दौरान 4 लोगों की मौके पर ही मौत गई, जबकि आधा दर्जन श्रद्धालु घायल बताए जा रहे है। 

जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह की है, जब पूर्णागिरि के मेला क्षेत्र में बने बस स्टेशन पर सवारी ढोने वाली बस अपने नंबर के लिए स्टेशन पर आ रही थी. लेकिन तभी ब्रेक का प्रेशर लीक होने के कारण, ब्रेक फेल(brake fail) हो गया। जिस कारण एक दुखद हादसा हो गया। जिसमें अनियंत्रित बस ने तीर्थयात्रियों को कुचल दिया।

 बता दे इस दुखद हादसे में 4 तीर्थ यात्रियों(pilgrims) की मौके पर ही मौत हो गई, वही आधा दर्जन श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं, बता दे इस घटना में दो बच्चों के घायल होने की भी सूचना है। घायल यात्रियों को उपचार के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहा उनका इलाज चल रहा है। वही, मुख्यमंत्री धामी(Chief Minister Dhami) ने भी पूर्णागिरि क्षेत्र में हुए इस दुःखद घटना पर दुख ब्यक्त किया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties