Champawat Election Results: आज चंपावत उपचुनाव(champawat by-election) की मतगणना(counting) का दिन है। पहले दो राउंड के बाद सीएम धामी(cm dhami) बड़े अंतर से आगे चल रहे है।
Champawat Election Results: आज चंपावत उपचुनाव(champawat by-election) की मतगणना(counting) का दिन है। पहले दो राउंड के बाद cm dhami बड़े अंतर से आगे चल रहे है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) का जीत हासिल करना बहुत अहम है। इस जीत के लिए भाजपा(bjp) और सीएम धामी पूरे जोर-शोर से कोशिशों में लगे हुए थे। वही कांग्रेस(congress) को शायद इस बात का अंदाजा था कि उनके लिए इस सीट पर जीतना काफी मुश्किल होने वाला है जिसके चलते उन्होंने यहाँ से अपने पूर्व प्रत्याशी हेमेश खर्कवाल(hemesh kharkwal) को ना उठाकर महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी(nirmala gahtori) को खड़ा किया।
जहा भाजपा यूपी(uttar pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(cm yogi adityanath) जैसे दिग्गज नेताओ को अपने प्रचार के लिए चम्पावत लाइ वही कांग्रेस प्रचार के प्रयासों में पीछे देखने को मिली और अब इसी बात का फायदा भाजपा को पूरी तरह से मिल रहा है।
सुबह से शुरू हुई मतगणना में सीएम धामी भारी अंतर से आगे चल रहे है। पहले राउंड की वोटिंग के बाद जहा कांग्रेस के खेमे में मात्र 165 वोट आए वही दूसरी ओर भाजपा को 3856 वोट मिले। पहले राउंड में ही सीएम धामी ने लंबी छलांग लगा ली थी और फिर दूसरे राउंड की वोटिंग के बाद अब सीएम पुष्कर सिंह धामी 7 हजार वोटो से आगे निकल गए है। और अभी भी अगले राउंड की वोटिंग जारी है।