चंपावत उपचुनाव: चंपावत उपचुनाव(champawat by election) के ऐलान के बाद से ही हर किसी की निगाहें यही टिकी हुई थी और आज मतदान शुरू हो गया है।
चंपावत उपचुनाव: चंपावत उपचुनाव(champawat by election) के ऐलान के बाद से ही हर किसी की निगाहें यही टिकी हुई थी और आज मतदान शुरू हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) लगातार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए चंपावत की जनता के बीच रह रहे थे और जनसम्पर्क कर रहे थे। भाजपा(bjp) के कई नेता भी सीएम धामी के प्रचार के लिए चंपावत(champawat) पहुंचे थे। भाजपा के सभी कार्यकर्ता भी पूरे जोर-शोर के साथ सीएम पुष्कर धामी के लिए वोट की अपील कर रहे थे। साथ ही कैलाश गहतोड़ी(kailash gahtori) जिन्होंने सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ी वो भी दिन-रात सीएम धामी की जीत के लिए प्रयास कर रहे थे और अपनी जनता से वोट की अपील कर रहे थे। और अब आज वो दिन आ गया जिसका सभी को इंतजार था। आज चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान(voting) शुरू हो गया है। सुबह से ही पोलिंग बूथो पर लोग मतदान करने के लिए पंहुच रहे है।
यहाँ कुल 151 मतदान केंद्र बनाए गए है जिनमे चंपावत के 96,213 मतदाता अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग करेंगे। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गए थे और 9 बजे तक 16.09 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
champawat की जनता में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और शाम 5 बजे तक ये उत्साह देखने को मिलने वाला है। मतदान ख़त्म हो जाने के बाद सभी को परिणाम का इंतजार रहेगा। और ये इंतजार 3 जून को खत्म हो जाएगा क्योंकि 3 जून को उपचुनाव का परिणाम सामने आ जाएगा।