पवनदीप ने मंच पर आते ही सबसे पहले प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ गाना गाया, इस गाने पर पवनदीप को सुनने आए टनकपुर के लोग झूम उठे, इसके बाद पवनदीप राजन ने कई फिल्मी गीत भी गए और दर्शकों को खूब मनोरंजन किया
Champawat bye election : इंडियन आइडल (Indian idol) के फ़ेम पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) को कौन नही जानता अपने सुरों के जादू से उत्तराखंड (Uttarakhand) समेत पूरे देश का दिल जीतने वाले इंडियन आइडल (Indian idol) रियलिटी शो के विजेता और चंपावत के लाल पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) देर शाम टनकपुर पहुंचे. इस दौरान पवनदीप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के समर्थन में संगीतमय प्रस्तुति दी, दरअसल उत्तराखंड के चंपावत मे मुख्यमंत्री धामी उप चुनाव लड़ने जा रहे है, ऐसे मे भाजपा कोई भी चांस लेना नही चाह रही है, इसी लिए मंत्री और विधायकों के बाद अब इंडियन आइडल रियलिटी शो के विजेता पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) को भी मुख्यमंत्री के पक्ष में प्रचार करने के लिए मैदान में उतार दिया है.
टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी (Geeta Dhami) ने किया, इस मौके पर निवर्तमान विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी भी मौजूद थे ऐसे में पवनदीप ने मंच पर आते ही सबसे पहले प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ गाना गाया, इस गाने पर सैकड़ों की संख्या में पवनदीप को सुनने आए टनकपुर क्षेत्र के लोग झूम उठे, इसके बाद पवनदीप राजन ने कई फिल्मी गीत भी गए और दर्शकों को खूब मनोरंजन किया, इस दौरान पवनदीप राजन ने मुख्यमंत्री धामी के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील भी की.चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में जहां लगातार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, विधायक और पूर्व विधायक समेत भाजपा संगठन के लोग चंपावत विधानसभा क्षेत्र में घूम कर पसीना बहा रहे हैं, वहीं स्टार गायक बन चुके पवनदीप राजन भी सीएम धामी के पक्ष में आम जनता को लुभाने के लिए मुंबई से टनकपुर पहुंचे जहाँ पवनदीप ने मुख्यमंत्री धामी के समर्थन की अपील की. आपको बता दे कि .चंपावत में 31 मई को विधानसभा उपचुनाव होने है ...और 3 जून को उपचुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा जहाँ मुख्यमंत्री धामी के सामने कॉंग्रेस की निर्मल गहतोड़ी मैदान मे उतरी है।