Champawat News: तुलसी का हर्बल प्रेम,दिखा रहा बेरोजगारों को आइना !

दिव्यांग तुलसी प्रकाश ऐसे जीवट व्यक्ति हैं जिन्होंने इंटर की पढ़ाई के बाद अपना समय बर्बाद करने के बजाय पट्टे में पिता जी को मिली भूमि में जड़ी बूटियों की खेती करना शुरू कर दिया ।

Champawat News: तुलसी का हर्बल प्रेम,दिखा रहा बेरोजगारों को आइना !
JJN News Adverties

Champawat News: हर्बल उत्पादों(herbal products) की नर्सरियों को तैयार कर दिव्यांग तुलसी प्रकाश(Divyang Tulsi Prakash) बेरोजगारों को आइना दिखा रहे हैं। दरअसल तुलसी प्रकाश ने अपनी पढ़ाई के बाद जड़ी बूटियों(herbs) की खेती शुरू कर दी।  आज हर कोई उनकी मेहनत का नजारा देखकर उन्हें सलाम करता है। 

तुलसी प्रकाश चंपावत(champawat) के पाटी ब्लाक(Pati Block) के अंतर्गत आने वाले भूमवाड़ी गांव(Bhumwadi Village)  में रहते है। तुलसी प्रकाश ने  इंटर की पढ़ाई के बाद जड़ी बूटियों की खेती करना शुरू कर दिया। तुलसी ने पहले  तेजपात की नर्सरी से अपना काम शुरू किया।

उसके बाद मीठी तुलसी ,लेमन ग्रास ,रोज मैरी, अश्वगंधा(Sweet Basil, Lemon Grass, Rose Mary, Ashwagandha) आदि की नर्सरी भी धीरे-धीरे स्थापित की। तुलसी प्रकाश की मेहनत आखिरकार रंग दिखाने लगी है। पहली बार उद्यान विभाग(Department of horticulture) ने उन्हें पोलियोहाउस दिया। जबकि इससे पहले कृषि विभाग(agriculture department) की ओर से पानी जमा करने के लिए एक टैन्क का निर्माण किया गया लेकिन कुछ समय बाद यह टैन्क आपदा की चपेट में आ गया।

सड़क सुविधा ना होने की वजह से तुलसी प्रकाश को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तुलसी प्रकाश का दावा है कि यदि सड़क सुविधा मिल जाए तो वह तीन गुना आय कमा सकेंगे और उसकी आय की मदद से वह अपने गांव को मॉडल गांव की शक्ल देंगे। आखिरकार तुलसी को युवा वैज्ञानिक डॉ. भूपेंद्र खड़ायत(Young Scientist Dr. Bhupendra Khadayat) और डॉ. रजनी पंत(Dr. Rajni Pant) का बड़ा सहारा मिल गया है। दोनों वैज्ञानिकों ने तुलसी के गांव जाकर उनकी मेहनत को न केवल सलाम किया बल्कि उनकी पीठ थपथपा कर उन्हें हर संभव सहयोग और  सहायता देने का भी आश्वासन दिया । 

JJN News Adverties
JJN News Adverties