Champawat News: रुद्रेश्वर गुफा क्षेत्र से आया सनसनीख़ेज मामला !

उत्तराखंड के रुद्रेश्वर गुफा क्षेत्र में एक बाबा के खुद को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैली हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की अधिक जानकारी जुटा रही है।

Champawat News: रुद्रेश्वर गुफा क्षेत्र से आया सनसनीख़ेज मामला !
JJN News Adverties

Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के रुद्रेश्वर गुफा(Rudreswar Cave) क्षेत्र में एक बाबा के खुद को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैली हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की अधिक जानकारी जुटा रही है।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के चंपावत(champawat) से 85 किमी. दूर वारासी गांव(Warasi Village) की रुद्रेश्वर गुफा क्षेत्र में बाबा हयात उर्फ सौरभ(Baba Hayat /Saurabh) ने तमंचे से खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना बीते दिन शुक्रवार की बताई जा रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव लोहाघाट(lohaghat) लाया जा रहा है । चंपावत जिले के पाटी थाना क्षेत्र के वारसी गांव में एक बाबा द्वारा बाथरूम के अंदर 315 बोर के तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई। जिसके बाद गांव के ग्राम प्रधान द्वारा पाटी पुलिस को घटना की सूचना दी । सूचना मिलने के बाद पाटी थाने के SO देवनाथ(so devnath) अपनी टीम के साथ घटनास्थल में पहुंचे और बाबा की शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच शुरू की गई । 

SO देवनाथ ने बताया वारसी गांव की पाताल रुद्रेश्वर गुफा में रहने वाले ओशो पंथी बाबा सौरभ उर्फ बाबा हयात ने 315 बोर के तमंचे से गुफा के बाहर बने बाथरूम में अपने माथे में शुक्रवार देर शाम गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बाबा हयात की जेब से सुसाइड नोट के साथ-साथ पुलिस ने 315 बोर का तमंचा(315 बोर का तमंचा), तमंचा के चेंबर में कारतूस का खोखा(cartridge case) और 4 जिंदा कारतूस(4 live cartridges) बरामद कर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर शनिवार को लोहाघाट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 

वही, बाबा के शिष्य ने बताया बाबा एक हफ्ता पहले ही रानीबाग आश्रम(Ranibagh Ashram से वारिस गांव आए हुए थे और उनके द्वारा चलथीया गांव(Chalthea Village) में एक आश्रम का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। फिलहाल मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा नजर आ रहा । वही, पुलिस का कहना है घटना का खुलासा जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties