Champawat SDM Missing: चम्पावत के एसडीएम दो दिन से थे लापता, अब खुद फ़ोन कर के दी है अपनी जानकारी 

Champawat News: चम्पावत(champawat) के एसडीएम अनिल चन्याल(sdm anil chanyal) बीते दो दिनों से लापता थे जिनको ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन(police department) अलर्ट मोड पर आ गई थी।

Champawat SDM Missing: चम्पावत के एसडीएम दो दिन से थे लापता, अब खुद फ़ोन कर के दी है अपनी जानकारी 
JJN News Adverties

Champawat News: चम्पावत(champawat) के एसडीएम अनिल चन्याल(sdm anil chanyal) बीते दो दिनों से लापता थे जिनको ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन(police department) अलर्ट मोड पर आ गई थी। लगातार पुलिस द्वारा की गई तलाश के बाद अब एसडीएम सकुशल मिल गए है। 
लापता एसडीएम अनिल चन्याल का 44 घंटे के बाद आखिरकार पता चल गया है। उन्होंने डीएम को फोन कर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वो स्वास्थ्य कारणों के चलते चले गए थे। और वो जल्द ही वापस लौट आएंगे। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी(dm narendra singh bhandari) ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि रविवार 11 सितंबर को डिप्टेश्वर मंदिर के पास किराना की दुकान पर एसडीएम सामान लेने आए थे लेकिन उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला था। दोपहर दो बजे उनकी अंतिम लोकेशन चंपावत में ही मिली थी। गौरतलब है कि शनिवार को उन्होंने अपने सभी स्टॉफ को छुट्टी दे दी थी और उनसे कहा था कि जब कॉल करूंगा तब आना। सोमवार को कार्यालय खुलने पर जब कुक उनके आवास पर पहुंचा तो गेट बंद था। कमरे में उन्होंने सरकारी मोबाइल फोन को आपदा में जमा करने की बात लिख कर पत्र कमरे में छोड़ा था। 
जिसके बाद उनके लापता होने की खबर से हड़कंप मच गया और पुलिस की चार टीमें उनकी तलाश में जुट गई। और अब एसडीएम के मिलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। 

डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि अभी एसडीएम का फोन आया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से परेशान होकर यहां से जाने की बात की है। वह जल्द वापस लौटेंगे। वहीं एसपी देवेंद्र पींचा(sp devendra pincha) ने बताया कि अभी एसडीएम से उनकी बात हुई है। उन्होंने एक दो दिन में वापस आने के लिए कहा है। स्वास्थ्य खराब होने की बात कही है। पुलिस प्रशासन उनकी लोकेशन बताने से मना कर रहा है। लेकिन अच्छी खबर ये है कि एसडीएम सही-सलामत है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties