Champawat Upchunav: चंपावत उपचुनाव का हुआ आगाज, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज भरा नामांकन

Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) ने आज चंपावत(champawat) में होने जा रहे उपचुनाव(by election) के लिए अपना नामांकन भर दिया है।

Champawat Upchunav: चंपावत उपचुनाव का हुआ आगाज, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज भरा नामांकन
JJN News Adverties

Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) ने आज चंपावत(champawat) में होने जा रहे उपचुनाव(by election) के लिए अपना नामांकन भर दिया है। चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नगरा तराई गाँव में अपने कुल देवता के मंदिर गए और आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि चंपावत देवो की भूमि है और उन्हें यहाँ कि जनता पर पूरा विशवास है कि सभी उन्हें अपना आशीर्वाद देंगे। उन्होंने कहा कि वो चुनाव जीतने के बाद चंपावत को एक आदर्श विधानसभा बनाने के सपने को पूरा करेंगे। 

सीएम पुष्कर धामी के विरुद्ध कांग्रेस(congress) ने निर्मला गहतोड़ी(nirmala gahtori) को अपना उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस भी इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को कड़ी टक्कर देने के प्रयासों में लगी हुई है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी(samajwadi party) भी उपचुनाव में हिस्सा लेने जा रही है।

उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग(election commission) ने भी सभी तैयारियां दुरुस्त कर ली है और पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी नियुक्त कर दिया गया है। 11 तारीख तक नामांकन की प्रक्रिया के बाद 17 मई तक नाम वापसी हो सकती है जिसके बाद 31 मई को मतदान(voting date) होंगे और फिर 3 जून को मतगणना के बाद परिणाम सामने आ जाएगा। 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties