मौसम में बदलाव से बढ़ी ठंड, कई इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार

मौसम में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा  है जिसके चलते देश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड बढ़ गई है।

मौसम में बदलाव से बढ़ी ठंड, कई इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार
JJN News Adverties

मौसम में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा  है जिसके चलते देश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा और हवा की गति भी धीमी रहने की संभावना है। अगले कुछ दिनों में दिल्ली में ठंड का असर काफी ज्यादा बढ़ सकता है। वही अगर बात करे उत्तराखंड की तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग ने 17 दिसंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। विशेषकर बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के 2500 मीटर से ऊंचाई वाले हिस्सों पर बरफबरी हो सकता है। शनिवार से मौसम साफ होने लगेगा। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों कुछ जगह पाला गिरने से ठंड बनी रहेगी कुमाऊं के दो जिलों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। गुरुवार को चम्पावत का न्यूनतम तापमान माइनस 2.0 डिग्री रहा। लोहाघाट का तापमान माइनस 2.0  डिग्री रिकार्ड हुआ। नैनीताल का तापमान 3.5 डिग्री, हल्द्वानी में 10.3 डिग्री पहुंचने लगा है। तापमान में गिरावट की वजह से सुबह-शाम जबरदस्त ठंड पडऩे लगी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल ठंड का असर बने रहने की संभावना है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties