उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 9 मार्च को चंपावत जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर पहुंचेंगे
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) आज 9 मार्च को चंपावत जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर पहुंचेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत जिले के टनकपुर में हर साल लगने वाले प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले (Poornagiri Fair) का विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी जोरों-शोरों से तैयारी में जुटे हुए है।आपको बता दे कि टनकपुर में होली के अगले दिन हर सस 108 शक्तिपीठों में से एक मां पूर्णागिरि धाम में बड़े स्तर पर मेले का आयोजन किया जाता है और इस मेले में श्रद्धालु भरी संख्या में पहुच कर माता के दर्शन करते है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री धामी सड़क मार्ग से 9 मार्च को टनकपुर के ठुलीगाड़ क्षेत्र में पहुंचेगे। जिसके बाद सुबह 11:00 बजे मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद 12:00 बजे टनकपुर जौलजीबी स्थित चरण मंदिर से लाइफ is एडवेंचर कैंप, उचौलिगोठ तक रिवर राफ्टिंग में प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद सीएम 2 बज कर 15 मिनट पर टनकपुर के किरौड़ा नाला में आयोजित हॉट एयर बैलून और पैरामोटर एडवेंचर एक्टिविटीज का भी शुभारंभ करेंगे। दोपहर 2 बज कर 55 मिनट पर मुखमंत्री धामी स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर से पंतनगर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। वही मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम सुंदर सिंह ने व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारीयों की समीक्षा की थी। जिसके बाद उन्होंने मेले के में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।सुंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए मेला क्षेत्र में छह सेक्टर बनाए गए हैं।