मुख्य सचिव आनंद वर्धन 1-2 दिसंबर को चंपावत दौरे पर, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा !

उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन (Chief Secretary Anand Vardhan) 1 और 2 दिसंबर को चंपावत जिले के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।

मुख्य सचिव आनंद वर्धन 1-2 दिसंबर को चंपावत दौरे पर, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा !
JJN News Adverties

चंपावत: उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन (Chief Secretary Anand Vardhan) 1 और 2 दिसंबर को चंपावत जिले के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे को जिले के विकास कार्यों की समीक्षा और आगामी परियोजनाओं पर चर्चा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मुख्य सचिव 1 दिसंबर को पूर्वाहन 11 बजे बनबसा पहुंचेंगे। 11:30 बजे से 12:30 बजे तक वे अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा में शामिल परियोजनाओं में शारदा कॉरिडोर क्लस्टर, बेस्ट एसबीएम प्लांट, पोर्ट अथॉरिटी, टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन, बाढ़ प्रबंधन कार्य, सिंचाई विभाग की वाटर सप्लाई स्कीम, आईएसबीटी प्रगति, बिड़कुल ब्रिज स्टेटस आदि शामिल हैं।

दोपहर 1 बजे मुख्य सचिव शारदा घाट में ब्रीफिंग लेंगे और किरोड़ा नालों व शारदा नदी से हो रहे कटान पर भी चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम 5:30 बजे मुख्य सचिव चंपावत पहुंचेंगे। 2 दिसंबर को मुख्य सचिव गोलू मंदिर और बालेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद 1 बजे जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री की घोषणाओं और परियोजनाओं जैसे गोलजू कॉरिडोर, कृषि महाविद्यालय, पैरामेडिकल कॉलेज, लोहाघाट महिला स्पोर्ट्स कॉलेज, यूयूएसडीएस पेयजल योजना, ट्विन सिटी चंपावत/लोहाघाट, डेंजर जोन्स स्वाला सुधार तथा लोहाघाट की महत्वपूर्ण सरयू पंपिंग पेयजल योजना पर चर्चा होगी। 

इस दौरान मुख्य सचिव प्रेस वार्ता भी करेंगे।दोपहर 2:30 बजे वे लोहाघाट पहुंचेंगे और मायावती आश्रम व कोली ढेक झील का अवलोकन करेंगे। 3:30 बजे एबट माउंट में पर्यटन गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। शाम 4 बजे मुख्य सचिव एबट माउंट हेलीपैड से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।जिला प्रशासन ने मुख्य सचिव के दौरे को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह दौरा चंपावत जिले के विकास कार्यों के क्रियान्वयन और नए प्रोजेक्ट्स पर गति देने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties