पिछले 3 दिन से उत्तराखंड का मौसम बदला हुआ है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी ने ठंड में जबरदस्त इजाफा कर दिया है. पहाड़ में चल रही सर्द हवाओं और बारिश की बूंदों ने ठंडक पैदा कर दी है.
पिछले 3 दिन से उत्तराखंड का मौसम बदला हुआ है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी ने ठंड में जबरदस्त इजाफा कर दिया है. पहाड़ में चल रही सर्द हवाओं और बारिश की बूंदों ने ठंडक पैदा कर दी है. वहीं ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ से वादियां ढकी हुई है. कुमाऊं और गढ़वाल दोनों ही मंडलों में मौसम जबरदस्त ठंडा बना हुआ है. वहीं मैदानी इलाकों में सूरज नहीं निकल रहा है. इस कारण दिन भर कोहरा छाया हुआ है. दिन भर लोग अलाव जलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कुमाऊं में चमोली में भारी बर्फबारी हुई है. नैनीताल में सीजन का दूसरा हिमपात हुआ है और मसूरी में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं होली में भारी बर्फबारी के कारण पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. वहीं अल्मोड़ा रानीखेत में रात से बारिश हो रही है. हालांकि बर्फ़बारी नहीं हुई लेकिन आसार बने हुए हैं.
कुमाऊँ में अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और रानीखेत सहित कई क्षेत्रों में रविवार को धूप के दर्शन हुए. लेकिन आज सोमवार को फिर सुबह से आकाश में घने बादल छाए हुए हैं. और मौसम सर्द बना हुआ है. वहीं गढ़वाल मंडल में भी भारी बर्फबारी के कारण धनोल्टी मार्ग बंद हो चुका है. केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बर्फ की मोटी चादर जम चुकी है. वहीं गंगोत्री व यमुनोत्री मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य लगातार जारी है. और उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में भी आज बर्फबारी हुई है।