Latest Uttarakhand News : अपने स्कूल पहुंचकर भावुक हुए मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते दिन खटीमा दौरे पर पहुंचे , इस दौरान सीएम थारु राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे

Latest Uttarakhand News : अपने स्कूल पहुंचकर भावुक हुए मुख्यमंत्री धामी
JJN News Adverties

Latest Uttarakhand News : अपने स्कूल पहुंचकर भावुक हुए मुख्यमंत्री धामीमुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  बीते दिन खटीमा दौरे पर पहुंचे , इस दौरान सीएम  थारु राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान धामी ने कॉलेज पहुंच कर अपनी पुरानी यादें ताजा की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री इस विद्यालय के छात्र रहे हैं। इस दौरान  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे और लिखने के लिए तख्ती का उपयोग किया करते थे। उन्होंने कहा कि उनके आगे बढ़ने में विद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है।साथ ही उन्होंने  कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने एग्जाम के दौरान उत्पन्न होने वाले तनाव, जिज्ञासा पर मार्गदर्शन किया है,  धामी ने कहा कि तनाव से दूर रहने के लिए एक्जाम वारियर परीक्षा पे चर्चा पुस्तक को अवश्य पढ़ना चाहिए। वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम धामी ने कहा कि परीक्षा से घबराने की जरूरत नहीं है, कठिन लगने वाले सब्जेक्ट को अधिक समय दीजिए, शिक्षकों, दोस्तों के साथ टॉपिक और विषय पर विस्तार से चर्चा कीजिए। उन्होंने कहा कि मैं भी सामान्य छात्र रहा हूं, हमें किसी भी सब्जेक्ट को कठिन नहीं मानना चाहिए बल्कि एक पाठ के बाद दूसरे पाठ को इस प्रकार लेना चाहिए कि कुछ अच्छा और नया सीखने के लिए मिलेगा। 
इस दौरान जब सीएम धामी से पूछा गया कि बारहवीं के बाद क्या विकल्प चुनना चाहिए, इसपर सीएम ने कहा  कि सभी विद्यार्थियों को यह जरूर सोचना चाहिए कि हमें किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है, क्या करना है।  हमें अपनी रूचि के अनुसार करियर का विकल्प चुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे गुरु और अभिभावक कैरियर चुनने के लिए गाइड कर सकते हैं, लेकिन कैरियर का चुनाव हमें अपनी रूचि के अनुसार ही करना चाहिए।
वहीं जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कौन-कौन सी योजनाएं हैं जिससे आगे बढ़ा जा सकता है, तो इसका जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि सरकार नई स्पोर्ट्स नीति लेकर आई है, जिसमें प्रावधान किया गया है कि, यदि कोई खेल क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसके बाहर आने जाने, रहने, खाने के साथ ही नौकरी की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि नौकरियों में खेल कोटा शुरू कर रहे हैं।

इस दौरान बच्चों से बात करते हुए और अपनी यादों को ताज़ा करते हुए सीएम धामी थोड़े भावुक भी नजर आया । 
वहीं मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ऑडिटोरियम को आधुनिक बनाने, मुख्य भवन की मरम्मत कराने तथा खेल मैदान का सौंदर्यीकरण कराने की घोषणा की।

JJN News Adverties
JJN News Adverties