उत्तराखंड में यहाँ सीमेंट खरीदने के नाम पर 23.60 लाख रूपये की हुई साईबर धोखाधड़ी!!

साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं ऐसे में अब चंपावत के लोहाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है

उत्तराखंड में यहाँ सीमेंट खरीदने के नाम पर 23.60 लाख रूपये की हुई साईबर धोखाधड़ी!!
JJN News Adverties

Uttarakhand News:- साइबर अपराधी(cyber criminal) नए-नए तरीके से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं ऐसे में अब चंपावत के लोहाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने बिहार(Bihar) से गिरफ्तार किया है. जिस संबंध में एसपी चंपावत अजय गणपति ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत निवासी दलीप सिंह अधिकारी द्वारा थाना लोहाघाट में सूचना दी गयी की अज्ञात साईबर ठग द्वारा भवन निर्माण(building construction) कार्य में प्रयोग करने के लिए सीमेन्ट कंपनी से 10000 बैग सीमेन्ट खरीदने के नाम पर 23,60,000/रू0 की ऑनलाइन ठगी की गयी . जिसमे पूरे मामले में लोहाघाट(Lohaghat) थाने में पंजीकृत कर विवेचा की गई. बहरहाल विवेचना के क्रम में चम्पावत पुलिस और साईबर सैल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता से लेन-देन का पूरा विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई समेत बैक नोडल से सम्पर्क कर , मोबाईल सर्विलांस के माध्यम से प्रकरण में नवादा, बिहार के तीन आरोपियों के नाम सामने  आये. बहराहल पूरे मामले में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी विकास राउत निवासी बिहार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties