आईपीएल मैच से रातों रात करोड़पति बने चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के रैगांव के दीवान सिंह सभी ने दी बधाई।
Dream 11 Winner-: आईपीएल (IPL) मैचों ने कई लोगों को रातों-रात करोड़पति बना दिया है। उत्तराखंड में आए दिन युवा करोड़पति बन रहे हैं। शुक्रवार को खेलें गए चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super King) व हैदराबाद (Hyderabad) के मैच में चंपावत जिले (Champawat District) के बाराकोट ब्लॉक के रैगांव के दीवान सिंह की किस्मत की चमक गई। करोड़पति बनने पर दीवान का परिवार झूम उठा। रेगांव के ग्राम प्रधान ने बताया दीवान ने कल खेले गए चेन्नई व हैदराबाद के मैच में Dream11 में मात्र 39 रुपए लगाए थे। दीवान की बनाई टीम पहले नंबर पर आई और दीवान ने एक झटके में दो करोड़ रुपए जीत लिए। दीवान दिल्ली के एक होटल में कार्य करते हैं। करोड़पति बनने के बाद दीवान को उसके परिवार वाले और दोस्त बधाई देने पहुंच रहे हैं।