Election 2024: आज शाम पांच बजे से थमेगा चुनाव प्रचार, अंतरराष्ट्रीय सीमाएं होंगी सील

लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील हो जाएंगी। शराबबंदी लागू हो जाएगी।

Election 2024: आज शाम पांच बजे से थमेगा चुनाव प्रचार, अंतरराष्ट्रीय सीमाएं होंगी सील
JJN News Adverties

Loksabha Election 2024:- लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) के लिए बुधवार की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार(Election Campaign) थम जाएगा। सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं(international borders) सील हो जाएंगी। शराबबंदी(prohibition of alcohol) लागू हो जाएगी। उधर, चुनाव आयोग ने अति दुर्गम मतदेय स्थलों(polling places) के लिए मंगलवार को 12 पोलिंग पार्टियों(polling parties) को रवाना कर दिया। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार अब तक 16 करोड़ रुपये से ऊपर शराब, नशा सामग्री, नकदी पकड़ी गई है।
राज्य में 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके लिए मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले यानी 17 अप्रैल की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का सिलसिला थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी डोर-टु-डोर प्रचार कर सकेंगे। उत्तराखंड से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी शाम पांच बजे से सील हो जाएंगी। अंतरराष्ट्रीय सीमाएं प्रदेश के ऊधम सिंह नगर(Udhamsingh nagar), चंपावत(Champawat), पिथौरागढ़(Pithoragarh), उत्तरकाशी(Uttarkashi) और चमोली(Chamoli) जिलों से लगी हुई हैं।
वहीं, 17 अप्रैल शाम पांच बजे से 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होने तक उत्तराखंड में शराब बंदी यानी ड्राई डे होगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी(Additional Chief Electoral Officer) विजय कुमार जोगदंडे ने बताया, मंगलवार को दूरस्थ मतदान केंद्रों(remote polling stations) के लिए 12 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। इनमें 11 पोलिंग पार्टी उत्तरकाशी जिले और एक पिथौरागढ़ की है। इन सभी पोलिंग पार्टियों ने पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल पर पंजीकरण की कार्रवाई और प्रस्थान की सूचना उपलब्ध करा दी है

JJN News Adverties
JJN News Adverties