कुमाऊं मंडल के चंपावत जिले में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसमे आरोपी कोई और नहीं, बल्कि छात्रा का पढ़ाने वाला शिक्षक ही है.
UTTARAKHAND NEWS; कुमाऊं मंडल के चंपावत जिले में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसमे आरोपी कोई और नहीं, बल्कि छात्रा का पढ़ाने वाला शिक्षक ही है. जिसमे अब पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
तो वही पुलिस के मुताबिक लोहाघाट थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक पर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. जिसमे पीड़ित छात्रा के परिजनों की तहरीर पर लोहाघाट पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
बहरहाल इस संबंध में थाना प्रभारी लोहाघाट अशोक कुमार(Police station incharge Lohaghat Ashok Kumar) ने बताया है कि शनिवार को पीड़ित छात्रा के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच महिला सब इंस्पेक्टर सुष्मिता राणा(Female Sub Inspector Sushmita Rana) को दी गई है. और मामला करीब एक सप्ताह पुराना है. जिसमे छात्रा के परिजन पहले ही रिपोर्ट दर्ज कराना चाह रहे थे, लेकिन शिक्षक की ओर से उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. आखिरकार परिजनों ने हिम्मत कर मुकदमा दर्ज कराया है.