Latest Uttarakhand News: टनकपुर में बनेगा नया आईएसबीटी,सीएम धामी ने किया निरीक्षण !

टनकपुर में मुख्यमंत्री धामी ने 106 बीघा जमीन पर 56 करोड़ की लगात से बनेने वाले ISBT की भूमि का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी को स्टेशन का खूबसूरत निर्माण के निर्देश दिए

Latest Uttarakhand News: टनकपुर में बनेगा नया आईएसबीटी,सीएम धामी ने किया निरीक्षण !
JJN News Adverties

Champawat News: चंपावत(champawat) के टनकपुर(tanakapur) में बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने 106 बीघा जमीन पर 56 करोड़ की लगात से बनेने वाले आईएसबीटी(I.S.B.T) की भूमि का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी(DM Narendra Singh Bhandari) को बस स्टेशन का खूबसूरत निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि टनकपुर बस स्टेशन आने वाले श्रद्धालुुओं और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। आपको बता दे कि आईएसबीटी के इस प्लान के लिए शासन ने करीब 56 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं।

डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टेशन के निर्माण के लिए पेयजल निर्माण निगम(Drinking Water Manufacturing Corporation) की ओर से डीपीआर तैयार कर ली गई है। साथ ही सीएम धामी ने शारदा घाट(Sharda Ghat) पर बेहतर व्यवस्था कर नियमित रूप से संध्या आरती की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए हैं। बस टर्मिनल बनने के बाद मां पूर्णागिरि(Maa Poornagiri) के दर्शन के बाद श्रद्धालु क्षेत्र के अन्य दर्शनीय स्थलों पर घूमने जाएंगे और घाट में संध्या आरती कर अपने घरों को लौटेंगे।

वहीं स्टेशन में हाईटेक शौचालय व भवनों का भी निर्माण किया जाएगा। यात्रियों की हर सुविधा ध्यान में रखते हुए इस नये बस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। दो बड़े एसी हाल के साथ कैटींन व दुकानें भी खोली जाएगी। वही मुख्य बाजार व रेलवे क्रासिंग के पास बस स्टेशन की करीब तीन बीघा जमीन में अंडर ग्राउंड पार्किंग और ऊपर मॉल बनाया जाएगा। इसके बनने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, डिपो की आय काफी अधिक मजबूत होगी। टनकपुर बस स्टेशन से लंबी दूरी की बसों के अलावा पर्वतीय मार्गो पर भी बसे संचालित होती है। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि बस टर्मिनल बनने पर यहां करीब 200 बसें एक साथ खड़ी हो सकेंगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties