A case of rape of a minor girl student has come to light from Lohaghat police station area. The incident occurred when a minor student suddenly went missing from her house.
लोहाघाट (Lohaghat) क्षेत्र से नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है | घटना 6 मार्च की है जब लोहाघाट की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा अचानक अपने घर से लापता हो गई थी | नाबालिग की मां की तहरीर पर लोहाघाट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 9 मार्च को मुकदमा दर्ज किया था |
इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी (Station Incharge) ने बताया की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाने में अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा (Section of ipc) में मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू करी दी | शनिवार देर शाम टनकपुर (Tanakpur) पुलिस ने नाबालिग छात्रा को एक युवक के साथ घूमते हुए बरामद किया तथा दोनों से पूछताछ करने पर उन्होंने घर से भागने की बात बताई जिसके बाद पुलिस ने लोहाघाट पुलिस को इसकी सूचना दी | सूचना मिलने पर जांच अधिकारी सुष्मिता राणा (Investigating Officer Sushmita Rana) पुलिस टीम के साथ टनकपुर गई और दोनों को लोहाघाट वापस लाई | पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ खिलाफ आईपीसी की धारा और पोक्सो एक्ट(Pocso act) में मुकदमा दर्ज कर लिया है |