Uttarakhand News: uttarakhand राज्य के चम्पावत(champawat) में चंपावत कोतवाली की antf और चंपावत sog द्वारा ऑपरेशन क्रैक डाउन(operation crack down) चलाया गया साथ ही वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया।
Uttarakhand News: उत्तराखण्ड(uttarakhand) राज्य के चम्पावत(champawat) में चंपावत कोतवाली की antf और चंपावत sog द्वारा ऑपरेशन क्रैक डाउन(operation crack down) चलाया गया साथ ही वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस अभियान के तहत antf और चंपावत sog द्वारा मुडियानी क्षेत्रान्तगर्त मत्स्य पालन केन्द्र से लगभग 50 मीटर पहले चम्पावत की ओर संदिग्ध अवस्था में स्कूटी से आ रहे 2 लोगों को रोका गया।
जिसके बाद जब उनकी चेकिंग कि गई तो उनके पास से कुल 14 ग्राम स्मैक(smack) बरामद की गई। पकड़े गए अभियुक्त चंपावत मुख्यालय के ही रहने वाले हैं पकड़े गए आरोपियों कि पहचान छतार निवासी 21 वर्षीय विनय जोशी और बालेश्वर निवासी 21 वर्षीय सोनू प्रहरी के रूप मे हुई है। बता दे दोनों के पास से 7-7 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
वही अवैध स्मैक परिवहन में इस्तेमाल की गई 1 स्कूटी भी सीज कि गई है और दोनों अभियुक्तगणों से बरामदगी के आधार पर चम्पावत कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया साथ ही आरोपियों को कोर्ट मे भी पेश किया गया।