चंपावत मे देवदूत बनकर आई पुलिस ने घायल व्यक्ति को बचाया , चंपावत के धौन के पास खाई मे गिरे गुमशुदा घायल युवक को पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल मे भर्ती कराया,
Uttarakhand News ; चंपावत(Champawat) मे देवदूत बनकर आई पुलिस ने घायल व्यक्ति को बचाया , चंपावत के धौन के पास खाई(Chasm) मे गिरे गुमशुदा घायल युवक को पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल मे भर्ती कराया, तो वही घायल व्यक्ति को निकालने के लिए 300 मीटर गहरी खाई मे गई चंपावत पुलिस के एक जवान ने घायल को कंधे मे बैठाकर मुख्य सड़क तक पहुचाया। हल्द्वानी(Haldwani) से धारचूला(Dharchula) जा रहा एक युवक बीते दिनों से लापता था जिसकी परिजनों ने धारचूला थाने मे गुमशुदगी(missingness) की रिपोर्ट(Report) दर्ज कारवाई थी , यातायात चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों को जानकारी मिली की धौन(dhaun) के पास 300 मीटर खाई में एक युवक घायल अवस्था मे पड़ा है,
https://youtu.be/q8qGKQlnCt8?si=RV3DcUwl98KyqCih
जिसके संबंध मे यातायात प्रभारी ज्योति प्रकाश(Traffic in-charge Jyoti Prakash) ने बताया कि घायल जीवन राम धारचूला का रहना वाला है। और घायल मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। जिसके बाद घायल को जिला अस्पताल(District Hospital) में भर्ती कराया है और उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया है।