News of a road accident is coming from Champawat, five people are said to be injured in this accident.
चंपावत (Champawat) से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। आज लोहाघाट एनएच (Lohaghat NH) में छीड़ा के पास दिल्ली (Delhi) से पिथौरागढ़(Pithoragarh) की ओर जा रही अर्टिगा और पिथौरागढ़ से बनबसा की ओर आ रही स्विफ्ट के बीच छीड़ा में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची ।
पुलिस(Police) की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस की मदद से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय (Sub District Hospital) पहुंचाया। दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए । चिकित्सकों ने बताया कि हादसे में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें जिला चिकित्सालय चंपावत(District Hospital Champawat) रेफर कर दिया गया |