Champawat: बारिश के कारण मची हुई तबाही की खबरे उत्तराखंड राज्य(uttarakhand) से काफी ज्यादा सामने आ रही है।
Champawat: बारिश के कारण मची हुई तबाही की खबरे उत्तराखंड राज्य(uttarakhand) से काफी ज्यादा सामने आ रही है। भारी बारिश की वजह से बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को भी बंद किया गया था। और अब आने वाले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग(meteorological department) ने पूर्वानुमान(weather forecast) जारी करते हुए भारी बारिश का सिलसिला बरकरार रहने की आशंका जताई है।
इसी बीच चम्पावत(champawat) के जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए है।
बता दें कि खराब मौसम को देखते हुए 10 अक्टूबर यानी कि कल स्कूल बंद रखे गए है। कल कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी शैक्षणिक और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे(schools closed)।
इसके साथ ही आपदा प्राधिकरण(disaster authority) और पुलिस विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आपदा के समय फ़ौरन राहत कार्य किया जा सके।