श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला एक बार फिर से सामने आया है | जहाँ एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके चार टुकड़े किए और फिर उन्हें बारी बारी से ठिकाने लगा रहा था उसी दाैरान आरोपी पकड़ा गया।
Uttarakhand News:- श्रद्धा हत्याकांड(shraddha murder case) जैसा मामला एक बार फिर से सामने आया है , ये घटना मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) जिले की है | जहाँ एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके चार टुकड़े किए और फिर उन्हें बारी बारी से ठिकाने लगा रहा था उसी दाैरान आरोपी पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के कोटद्वार(Kotdwar) की रहने वाली चाहत ने मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाला अरबाज के साथ 7 महीने पहले ही प्रेम प्रसंग के बाद शादी की थी | शादी के बाद दोनों किराये के कमरे में रह रहे थे और 7 महीने बाद अरबाज ने चाहत की हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें ठिकाने लगा रहा था | इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत(SP City Satyanarayan Prajapat) ने बताया कि 26 जून की रात न्याजूपुरा के पास काली नदी में दो युवक एक बोरे को पानी में बहाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से अरबाज को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी शाहरुख फरार हो गया। पुलिस ने बोरे को खोल कर देखा तो उसमें गर्दन और दोनों हाथ के पंजे कटा एक महिला का शव मिला। पूछताछ मेंअरबाज ने पुलिस को बताया कि शव उसकी पत्नी चाहत का है। वो दूध का डेरी चलता है चाहत के खर्चे बहुत ज्यादा होने के चलते खर्चे रोज बढ़ते ही जा रहे थे, जिसको लेकर उसका चाहत से आए दिन झगड़ा होता था. उसने यह बात अपने दोस्त शाहरुख(Shahrukh) को बताई, जिसके बाद दोनों ने चाहत से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई | सात दिन पहले किराए पर लिए कमरे पर दोनों ने छुरी से चाहत की गर्दन काटकर हत्या कर दी. फिर शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर उनको ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और उसी दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया