उत्तराखंड में यहाँ 29 गांवों में लगने जा रहे मोबाईल टावर जिलाधिकारी ने दी प्रस्ताव को मंजूरी 

जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला टेलीकॉम कमेटी की बैठक हुई

उत्तराखंड में यहाँ 29 गांवों में लगने जा रहे मोबाईल टावर  जिलाधिकारी ने दी प्रस्ताव को मंजूरी 
JJN News Adverties

चंपावत जिले(Champawat district) के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल टावर(Mobile tower) लगाए जाने को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पांडे(District Magistrate Navneet Pandey) की अध्यक्षता में जिला टेलीकॉम कमेटी(District Telecom Committee) की बैठक हुई , आपको बता दें इस बैठक में जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों में बीएसएनएल(BSNL) की तरफ से लगाए जा रहे मोबाइल टावरों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई | इसके साथ ही कमेटी ने जिले के पाटी विकासखंड के बगल में एक नया मोबाइल टावर लगाए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी किया |

 

बता दें बैठक में जिलाधिकारी ने बीएसएनएल से आए अधिकारियों से वर्तमान में जिले के दूरस्थ स्थानों में लगाए जा रहे मोबाइल टावरों के संबंध में जानकारी ली। इस बारे में बात करते हुए बीएसएनएल से आए उप महाप्रबंधक एसएन रावत(Deputy General Manager SN Rawat) ने बताया की जिले में दूरस्थ स्थान में कुल 29 स्थानों में टावर लगाने हैं जिनमे खटोली तल्ली, बुंगा दुर्गा पीपल उडाली, थुवा मौनी,तल्ला कफलता, शील, सल्ली,साल पिनाना, नादेरा,मौन पोखरी, मठिया बाज, मनकंडा, लोददा, लड़ाबोरा, लफड़ा, लधौन टुकरा, धरसों, दनगांव, बुरम, करौली, हरम,बरकुम, बंकू, बगौती, बड़ौली,विबिल शामिल हैं | जानकारी के मुताबिक बैठक में सीडीओ संजय कुमार सिंह(CDO Sanjay Kumar Singh), एडीएम हेमंत कुमार वर्मा(ADM Hemant Kumar Verma), उप महाप्रबंधक बीएसएनएल एसएन रावत(Deputy General Manager BSNL SN Rawat), उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट(Deputy District Magistrate Rinku Bisht), पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा(Police Area Officer Avinash Verma), सभी तहसीलदार(Tehsildar) और विभागों के कई अधिकारी मौजूद रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties