टनकपुर से बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है बता दे जहां एक युवक और उसकी बुआ दोनों को सांप ने काट लिया और दोनों की मौत हो गई
Uttarakhand News:- टनकपुर(Tanakpur) से बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है बता दे जहां एक युवक और उसकी बुआ दोनों को सांप ने काट लिया(snake bites) और दोनों की मौत हो गई। जिसके चलते एक ही घर में दो लोगों की मौतों से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।मिली जानकारी के मुताबीक ग्राम सभा नायकगोठ निवासी 19 साल की सुजल टम्टा(Sujal Tamta) और उसकी बुआ रेखा देवी(Rekha Devi) जो की 47 साल की है। बता दे देर रात दोनों गहरी नींद में थे तभी अचानक उनके कमरे मे सांप घुस गया और दोनों को काट लिया । सांप के काटने से वे दोनों अचानक चिल्लाने लगे । जिसके बाद उनके परिजनों के बीच हड़कंप मच गया और जब उनको इस बात की जानकारी हुई कि दोनों को सांप ने काट लिया तो वो उन दोनों को आनन फानन में उपचार के लिए खटीमा ले गए। जहां फिर डॉक्टरो ने उनका प्राथमिक उपचार कर दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद बीच रास्ते में सुजल और उसकी बुआ दोनों ने ही दम तोड़ दिया।
तो वहीं इस मामले मे कोतवाली योगेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही की जा रही है। और दूसरी ओर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय(Chief Minister Camp Office) के नोडल अधिकारी केदार बृजवाल(Nodal Officer Kedar Brijwal) ने बताया कि परिजनों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने उनके परिजनों से बात कर शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और उचित मुआवजा दिए जाने के लिए वन क्षेत्राधिकारी को निर्देश भी दिए ।