उत्तराखंड में फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. प्रदेश में एक ओर जहां सुबह और शाम ठंड अभी भी बरकरार है, वहीं दूसरी ओर दिन में धूप गर्मी का अहसास करा रही है.
Uttarakhand Weather:- उत्तराखंड(Uttarakhand ) में फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. प्रदेश में एक ओर जहां सुबह और शाम ठंड अभी भी बरकरार है, वहीं दूसरी ओर दिन में धूप गर्मी का अहसास करा रही है. प्रदेश में आज कुछ जिलों में मौसम करवट(changing weather) बदल सकता है. मौसम विभाग(meteorological department) ने प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट(Alert) जारी नहीं किया है.
मौसम विभाग की मानें तो आज एक बार फिर बारिश का संयाेग बन सकता है. मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है.मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश का पूर्वानुमान(forecast) जताया है. हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क(weather dry) रहेगा. प्रदेश के इन पहाड़ी जिलों में बारिश हुई तो उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ने की उम्मीद है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम हल्का कोहरा अभी भी देखने को मिल रहा है.बात राजधानी देहरादून की करें तो आज आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है.अधिकतम और न्यूनतम तापमान 25°C और 8°C के लगभग रहने की संभावना है. प्रदेश में दिन के समय चटक धूप से सर्दी कम होने लगी है और गर्मी का अहसास हो रहा है. जबकि सुबह-शाम ठंड पड़ रही है. दोपहर में गुनगुनी धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है.जबकि उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. साथ ही पर्यटकों की आवाजाही भी देखने को मिल रही है.