पवनदीप की बहन की शादी में बॉलीवुड के सिंगर शामिल हो सकते हैं. शादी में इंडियन आइडल के तीनों जज विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया के आने की उम्मीद है.
चम्पावत. इस वक्त उत्तराखंड के चंपावत से खबर सामने आ रही है, जहां पवनदीप की बहन की शादी में बॉलीवुड के सिंगर शामिल हो सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार इंडियन आइडल और बॉलीवुड सिंगर पवन राजन की बड़ी बहन चांदनी की कल शादी है. जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से भी बड़ी तादाद में लोगों के पहुंचने की संभावना है.
आपको बता दें शादी में इंडियन आइडल के टॉप 15 प्रतिभागियो को कार्ड भेजा गया है, शादी में Indian idol के तीनों जज विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया के आने की उम्मीद है. वही इंडियन आईडल की रनर अप और पवनदीप की साथी अरूणिता कांजीलाल के भी पहुंचने की उम्मीद है. पवन सिंह ने पिछले साल इंडियन idolका खिताब जीता था, उन्होंने चंपावत का नाम देश दुनिया मे रोशन किया था.