उत्तराखंड के इस बेटे ने किया नाम रोशन, अंडर-23 फुटबाल विश्व कप में हुआ चयन

उत्तराखंड देव भूमि का सर एक बार फिर गर्व से ऊंचा हुआ है. जैसे ही खबर मिली कि चंपावत के बनबसा में रहने वाले कुशाग्र उप्रेती का चयन अंडर-23 फुटबाल विश्व कप टीम में हुआ है

उत्तराखंड के इस बेटे ने किया नाम रोशन, अंडर-23 फुटबाल विश्व कप में हुआ चयन
JJN News Adverties

चंपावत. उत्तराखंड देव भूमि का सर एक बार फिर गर्व से ऊंचा हुआ है. जैसे ही खबर मिली कि चंपावत के बनबसा में रहने वाले कुशाग्र उप्रेती का चयन अंडर-23 फुटबाल विश्व कप टीम में हुआ है। क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई, और हर शख्स उत्तराखंड के लाल पर गर्व करने लगा. बता दें 11 से 16 अगस्त तक यूक्रेन में अंडर-23 फुटबाल विश्व कप का आयोजन किया गया है.

इससे पहले उनका चयन अंडर-19 विश्व कप के लिए हुआ था। विश्वकप चीन में होने वाला था. लेकिन वैश्विक कोरोना महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। वर्तमान में वह राजस्थान, कोटा के फुटबॉल यूनाइटेड क्लब के लिए खेलते हैं.

आपको बतादे कुशाग्र टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी में तैनात विनोद उप्रेती के पुत्र हैं. कुशाग्र हमशा से ही स्पोर्ट्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते आये हैं. साल 2018-19 में हरियाणा स्टेट टीम में और साल 2019 में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (अंडमान निकोबार) में खेल चुके हैं.

यही नहीं साल 2019-20 में रिलायंस फांउंडेशन के यूथ स्पोर्ट्स प्रतियोगिता और 2020 में 5वीं नेशनल चैम्पियनशिप कब साथ साथ देश के प्रतिष्ठित फुटबाल चर्चिल ब्रदर्स भी खेल चुके हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties