Latest Uttarakhand News : खटीमा में बाघ ने किया मजदूर पर जानलेवा हमला

उत्तराखंड से लगातार मानव आर वन्यजीव संघर्ष की खबरें सामने आती है इसी कड़ी में एक और मामला सामने आ रहा है खटीमा से जहां गन्ने के खेत में काम कर रहे एक मजदूर पर एक बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया

Latest Uttarakhand News : खटीमा में बाघ ने किया मजदूर पर जानलेवा हमला
JJN News Adverties

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले से लगातार मानव आर वन्यजीव संघर्ष की खबरें सामने आती है। इसी कड़ी में एक और मामला सामने आ रहा है खटीमा (Khatima) से जहां गन्ने के खेत में काम कर रहे एक मजदूर पर एक बाघ (Leopard) ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए खटीमा उप जिला चिकित्सालय भेज दिया दिया है । घटना रविवार देर शाम की बताइ  जा रही है । घटना के बाद से आसपास के क्षेत्रों में लोग दहशत के माहौल में हैं।

बीते रविवार पीलीभीत निवासी  55 वर्षीय रमेश मंडल अन्य मजदूरों के साथ खटीमा थाना क्षेत्र में स्थित दहा फार्म पर गन्ना की छिलाई करने गए थे। बीते रविवार करीब सवा तीन बजे गन्ना की छिलाई करने के दौरान उत्तराखंड की सुरई रेंज के जंगल से निकलकर बाघ आ गया।रमेश कुछ समझ पाता, इससे पहले ही बाघ ने उस पर हमला कर दिया। मजदूर चीखने लगा तो आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूर शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। शोर शराबा सुनकर फार्म स्वामी और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को आता देख बाघ वहां से चला गया।जिसके बाद लोगों ने खेतों में जाकर देखा तब तक रमेश मंडल की मौत हो गई थी। घटना उत्तराखंड में होने के कारण खटीमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है। वही, हमले के बाद से दोनों प्रदेशों के वन अफसरों ने घटनास्थल पर पहुच कर मौके का मुआयना किया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties