साल के दूसरे महीने की शुरुआत ठंड की दस्तक के साथ हुई
Latest News : तापमान में आई जबरदस्त गिरावट, मौसम को लेकर जारी हुआ अलर्ट : साल के दूसरे महीने की शुरुआत ठंड की दस्तक के साथ हुई ।। आपको बता दे की, फरवरी का पहला हफ्ता शुरू हो गया है,लेकीन ठंडक अभी कम नहीं होने की है । आपको बता दे की पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले दिनों से बर्फबारी के बाद मौसम में अभी भी ठंडक बरकरार है। इन सब के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 2 जिलों में कोहरे की संभावना जताते हुए कहा कि, राज्य के उधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार जिले के मैदानी क्षेत्र में कोहरा छाए रहने की संभावना है । वहीं राज्य में अगले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। साथ ही मैदानी जिलों हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। जबकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चार फरवरी तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के चलते फिलहाल बारिश, बर्फबारी और ठंड से राहत मिलेगी। राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, हरिद्वार में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीते दिनों उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश हुई। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली। इससे तापमान में जबरदस्त गिरावट आई और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा