चंपावत जिले मे टनकपुर के शारदा घाट में बीते दिनों डूबे दो बच्चों के शव को SDRF की टीम ने बरामद कर लिए हैं
चंपावत जिले मे टनकपुर के शारदा घाट (Sharda Ghat) में बीते दिनों डूबे दो बच्चों के शव को SDRF की टीम ने बरामद कर लिए हैं। SDRF टीम द्वारा विगत चार दिन से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। घटना के बाद से ही SDRF टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये अलग-अलग संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग कर गहन सर्चिंग की जा रही थी। 5 दिनों से SDRF टीम द्वारा लगातार सर्चिंग करते हुए शनिवार को दोनों बच्चों के शवो को नदी से बरामद कर जिला पुलिस को सोप दिया गया।
जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी को कोतवाली टनकपुर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया था कि, शारदा नदी में नहाने गए दो बच्चों ने अपना नियंत्रण खो दिया और वो नदी के गहरे पानी में डूब गए। जिनकी सर्चिंग के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम द्वारा रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। घटना के बाद से ही SDRF टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अलग-अलग संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग कर गहन सर्चिंग की जा रही थी। और SDRF टीम द्वारा लगातार सर्चिंग करते हुए 5 दिनों के बाद दोनों बच्चों के शवो को नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सोपा गया। वही, मृतक बच्चों के पहचान टनकपुर निवासी अमित कश्यप और फरीदपुर बरेली निवासी अंकित कुमार के रूप मे हुई है।