उत्तराखंड के टनकपुर में मंगलवार दोपहर शारदा घाट में नहाते वक्त दो किशोर डूब गए
उत्तराखंड के टनकपुर (Tanakpur) में मंगलवार दोपहर शारदा घाट में नहाते वक्त दो किशोर डूब गए। सूचना मिलते ही तैराक टीम और एसडीएम (SDM) मौके पर पहुंचे। टीम ने बच्चों की खोज शुरू की। लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। बच्चों के डूबने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक घटना बीते मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। दरअसल नदी मे लापता होने वाले बच्चों की पहचान 10 वर्षीय अंकित और 8 वर्षीय अमित के रूप में हुई है। अंकित अपने माता पिता के साथ बरेली के फरीदपुर में रहता है। अंकित कुछ समय के लिए अपनी नानी के घर टनकपुर आया हुआ था। वही अमित के माता-पिता मूल रूप से पीलीभीत के रहने वाले है लेकिन वो टनकपुर में किराए के मकान में रहते है और टनकपुर में ही मजदूरी कर अपने परिवार का लालन-पोषण करते है। बीते दिन अंकित और अमित टनकपुर सतिथ शारदा घाट पर नहाने गए थे। नदी में नहाने के दौरान दोनों बच्चों को पानी की गहराई का पता नहीं लग पाया और देखते ही देखते वो दोनों आँखों से ओझल हो गए। बच्चों के नदी में डूबने की खबर मौके पर मौजूद लोगों द्वारा पुलिस और रेस्क्यू टीम को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की तैराक टीम और एसडीएम ने मौके पर पहुँच कर बच्चों की खोजबिन शुरू की। लेकिन बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया है। टीम द्वारा सर्च अभियान अभी जारी है।