उत्तराखंड... गाँव सड़क नहीं तो बीमार बेटी को कंधे पर उठा 8 किमी चला पिता!

चम्पावत के दूरस्थ सील गांव में आज भी ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित हैं। गांव के निवासी सुरेश सिंह बिष्ट अपनी 13 साल की बीमार बेटी निशा को कंधे पर बैठाकर आठ किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क तक लाए।

उत्तराखंड... गाँव सड़क नहीं तो बीमार  बेटी को कंधे पर उठा 8 किमी चला पिता!
JJN News Adverties

चम्पावत (Champawat) जिले के बाराकोट विकासखंड के दूरस्थ सील गांव में आज भी ग्रामीण बुनियादी सड़क सुविधा से वंचित हैं। इसी परेशानी का एक ताजा उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला, जब गांव के निवासी सुरेश सिंह बिष्ट अपनी 13 साल की बीमार बेटी निशा को कंधे पर बैठाकर आठ किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क तक लाए। बता दे सुबह करीब 10 बजे आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली निशा की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

गांव में सड़क नहीं होने के कारण उसे अस्पताल (hospital) ले जाना मुश्किल हो गया और ऐसे में मजबूरन पिता ने बेटी को कंधे पर उठाया और पातल गांव तक पहाड़ी रास्तों (mountain roads) से पैदल पहुंचे। वहां से वाहन के जरिए निशा को 15 किमी दूर उप जिला अस्पताल लोहाघाट लाया गया। जहाँ अस्पताल के फिजिशियन डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि छात्रा पीलिया से ग्रस्त है और उसका इलाज किया जा रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties