उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 30-31 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया।
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज मंगलवार को मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पर्वतीय जिलों में 30-31 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया।
आपको बता दे मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं। उधर मैदानी जिले हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर के साथ ही चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में घना कोहरा छाया रहेगा। 31 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम का यही हाल रहेगा। इसका सीधा असर प्रदेशभर के तापमान में देखने को मिलेगा। तो वही राजधानी में रविवार शाम से छाया घना कोहरा सोमवार को भी रहा। सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई थी। इसका असर हवाई और रेल यातायात पर भी पड़ा। देहरादून एयरपोर्ट पर सुबह 12.30 बजे तक कोई फ्लाइट नहीं उतर सकी। वहीं, विभिन्न शहरों से देहरादून आ रही तीन उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। सुबह तीन उड़ानें विलंब से आईं। वहीं, देहरादून आने वाली तीन ट्रेनें भी लेट रहीं।