Uttarakhand News: ITBP जवानो की बस खाई में गिरी, 10 जवान फसे, जानिये कैसे किया गया रेस्क्यू 

Champawat News: उत्तराखंड(uttarakhand) में बारिश का कहर देखने को मिलने लग गया है। ताजा मामला राज्य के चंपावत(champawat) से सामने आ रहा है जहां आईटीबीपी(itbp) जवानो की एक बस खाई में गिर गई।

Uttarakhand News: ITBP जवानो की बस खाई में गिरी, 10 जवान फसे, जानिये कैसे किया गया रेस्क्यू 
JJN News Adverties

Champawat News: उत्तराखंड(uttarakhand) में बारिश का कहर देखने को मिलने लग गया है। ताजा मामला राज्य के चंपावत(champawat) से सामने आ रहा है जहां आईटीबीपी(itbp) जवानो की एक बस खाई में गिर गई।

जानकारी के मुताबिक चंपावत के चलथी के पास एक बस खाई में गिर गई थी। स्थानीय लोगो को जानकारी मिली कि एक बस खाई में गिर गई है जिसमे कुछ लोग फसे हुए है। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने बिना देर किए फ़ौरन मौके पर पहुंचे साथ ही इस हादसे की जानकारी पुलिस प्रशासन और 108 आपातकालीन सेवा को दी। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम(sdrf) भी घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। 
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी और पुलिस को जांच में पता चला कि खाई में गिरी हुई ये बस आइटीबीपी की है जिसमे 10 जवान सवार है। 

घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया ताकि सभी जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। आपदा प्रबंधन टीम की कड़ी मशक्कत के बाद बस में फसे जवानो को खाई से बाहर निकाला जा सका। बस में सवार सभी जवान सुरक्षित है और उन सभी को बाहर निकाल लिया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties