Uttarakhand Monsoon: आज सुबह से ही उत्तराखंड(uttarakhand) में मूसलाधार बारिश(heavy rainfall) देखने को मिली।
Uttarakhand Monsoon: आज सुबह से ही उत्तराखंड(uttarakhand) में मूसलाधार बारिश(heavy rainfall) देखने को मिली। मौसम विभाग(weather department) ने इसकी चेतावनी पहले ही जारी कर दी थी। एक बार फिर बारिश के शुरू होते ही कई जगह नुकसान देखने को मिला। नदी नाले सब उफान पर आ गए और इसी के चलते आज सुबह चंपावत(champawat) में एक स्कूल बस नाले में बह गई (school bus floated)।
दरअसल सुबह से हो रही बारिश के चलते किरोड़ा नाला(karoda nala) उफान पर है। उसी के तेज बहाव में एक स्कूल बस नाले में बह गई। आपको बता दे कि बस सुबह बच्चो को लेने जा रही थी कि तभी बस किरोड़ा नाले के तेज बहाव में बह गई। बस में सिर्फ चालक और क्लीनर थे। दोनो को स्थानीय लोगो और कांवड़ियों ने बचाया। वही स्कूल बस को जेसीबी से निकाला गया। ये बस MDM स्कूल की थी। बारिश के चलते किरोड़ा नाला भी उफान पर आ गया है जिसके चलते ये हादसा हो गया। क्षेत्र के लोग किरोड़ा नाले में पुल बनाए जाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं, लेकिन शासन, प्रशासन ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। जिससे हर साल बरसात में पूर्णागिरि रोड(purnagiri road) के ग्रामीणों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।