उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में एक बार फिर कोहरे की ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज 24 दिसंबर के लिए राज्य के कई जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में एक बार फिर कोहरे की ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज 24 दिसंबर के लिए राज्य के कई जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तो वही पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। खासतौर पर ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिलों में शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में 27 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं 28 और 29 दिसंबर को राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।बता दे मौसम विभाग ने लोगों से कोहरे के दौरान सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक उपाय अपनाने की अपील की है।