मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने नई दिल्ली में कैबिनेट सचिव डॉ. टीवी सोमनाथन, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिवों पीके मिश्रा एवं शक्तिकांत दास समेत केंद्र सरकार के विभिन्न सचिवों से भेंट की।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन (Chief Secretary Anand Bardhan) ने राज्य से संबंधित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही के संबंध में नई दिल्ली में कैबिनेट सचिव डॉ. टीवी सोमनाथन (Cabinet Secretary Dr. TV Somanathan), प्रधानमंत्री के प्रधान सचिवों पीके मिश्रा एवं शक्तिकांत दास समेत केंद्र सरकार के विभिन्न सचिवों से भेंट की।
उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) से भेंट कर राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत सीमांत क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों के विषय में अवगत कराया।रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार से भेंट के दौरान मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने प्रमुख रुप से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना को शीघ्र संचालित करने पर जोर दिया।