सीएम धामी ने लिया गंगा आरती में भाग, योग महोत्सव का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में गंगा आरती कर पूजा अर्चना की।

सीएम धामी ने लिया गंगा आरती में भाग, योग महोत्सव का किया शुभारंभ
JJN News Adverties

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने रविवार को ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन (Parmarth Niketan) में गंगा आरती कर पूजा अर्चना की। उन्होंने मां गंगा से प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परमार्थ निकेतन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव (International Yoga Festival) 2025 का शुभारंभ भी किया। उन्होंने 50 से अधिक देशों और भारत के अनेकों राज्यों से आए योग प्रेमियों का स्वागत किया। 

वहीं मुख्यमंत्री ने देश-विदेश से आये योगी प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्यक्रम के लिए देवभूमि से बढ़कर पवित्र कोई स्थान नही हो सकता। उन्होंने नरेंद्र नगर में आयोजित जी-20 (G-20) समिट का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान दुनिया के विभिन्न देशों से आए मेहमान देवभूमि के अध्यात्म और योग का अनुभव साथ लेकर गए हैं। योग नगरी ऋषिकेश ने भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है, यही कारण है कि ऋषिकेश दुनियाभर के योग और शांति प्रेमी लोगो की पहली पसंदीदा जगह बन गया है |
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties