मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को पंतनगर पहुंचे। सीएम धामी का पंतनगर हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं समेत जिले के अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) शुक्रवार को पंतनगर पहुंचे। सीएम धामी का पंतनगर हवाई अड्डे (Pantnagar Airport) पर भाजपा कार्यकर्ताओं समेत जिले के अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। सीएम धामी 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए है।
कृषि विज्ञान सम्मेलन (Agricultural Science Conference) ने सीएम ने स्टालों को देखा और विवि के पशु विज्ञान महाविद्यालय की ओर से तैयार मडुआ की बर्फी और लस्सी का आनंद लिया। सम्मेलन में देश के 1800 वैज्ञानिक और 16 देशों के 42 विदेशी वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे है। सीएम सम्मेलन में मौजूद प्रतिनिधि कृषि विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।