यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर के पास ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

उत्तराखंड की सीमा के पास बुधवार रात ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश की गई। ट्रैक पर लोहे का खंभा रख दिया।वहां से गुजर रही नैनी जन शताब्दी ट्रेन के लोको पायलट ने समय पर उसे देख लिया और ट्रेन को रोक दिया।

यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर के पास ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
JJN News Adverties

उत्तराखंड की सीमा (Uttarakhand Border) के पास बुधवार रात ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश की गई। ट्रैक पर लोहे का खंभा रख दिया। हालांकि वहां से गुजर रही नैनी जन शताब्दी ट्रेन के लोको पायलट(loco pilot) ने समय पर उसे देख लिया और ट्रेन को रोक दिया। इससे रेलवे संपत्ति काे कोई नुकसान या जनहानि होने से बच गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला (Superintendent of Police Railway Ashutosh Shukla) और पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र समेत जीआरपी और आरपीएफ (RPF) थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। माना जा रहा है कि अराजक तत्वों ने ट्रेन को बेपटरी करने के इरादे से ऐसा किया है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है।

देहरादून से काठगोदाम जा रही नैनी जन शताब्दी (Naini Jan Shatabdi) जिले की बिलासपुर तहसील के रेलवे स्टेशन से निकली। उत्तराखंड के रुद्रपुर स्टेशन(Rudrapur Station) से दो किलोमीटर पहले आउटर पर होम सिग्नल होने के कारण ट्रेन की गति धीमी हो गई थी। इस दौरान ट्रेन की लाइट की रोशनी में लोको पायलट को रेलवे ट्रैक के बीच में लोहे का खंभा नजर आया। पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को पहले ही रोक लिया। इसके बाद पोल हटाकर ट्रेन को रुद्रपुर स्टेशन ले आया। घटना की जानकारी रुद्रपुर स्टेशन मास्टर काे दी। वहां से मेमो रुद्रपुर और रामपुर जीआरपी को भेजा गया। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties