accident news: डोईवाला सड़क हादसे में 2 लोगों की हुई मौत, 3 गंभीर रूप से है घायल 

देहरादून(dehradun) के डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना(road accident) में दो व्‍यक्तियों ने अपनी जान गवा दी है(death in accident)।

accident news: डोईवाला सड़क हादसे में 2 लोगों की हुई मौत, 3 गंभीर रूप से है घायल 
JJN News Adverties

देहरादून(dehradun) के डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना(road accident) में दो व्‍यक्तियों ने अपनी जान गवा दी है(death in accident)। लालतप्पड़ क्षेत्र के बालकवारी चौक के पास खड़े ट्रक में सुबह चार बजे एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार टकरा गई। 
इससे गाड़ी में सवार एक युवती और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि स्कार्पियो में सवार अन्य तीन व्‍यक्ति जख्मी हैं, जिन्हें पुलिस(uttarakhand police) ने अस्पताल(hospoital) में भर्ती करा दिया है।

डोईवाला कोतवाली अंतर्गत लालतप्पड क्षेत्र में देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो व्‍यक्तियों की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य व्‍यक्ति घायल हैं। लालतप्पड़ चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालकवारी चौक के पास स्तिथ काली मंदिर के समीप प्रातः 4 बजे खराब खड़े ट्रक में स्कार्पियो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कार्पियो में सवार टिहरी निवासी 21 वर्षीय युवती खुशी और ट्रक ड्राइवर जसपुर निवासी मोहम्मद यासीन की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि स्कार्पियो में सवार अन्य दो लड़के और एक लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया है। इसमें चकराता निवासी दूसरी लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties