कबाड़ी की दुकान में ब्लास्ट,मचा हड़कंप

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रायपुर क्षेत्र में एक कबाड़ी की दुकान में बम फटने की घटना बताई जा रही है

 कबाड़ी की दुकान में ब्लास्ट,मचा हड़कंप
JJN News Adverties

Blast In Dehradun:- उत्तराखंड(Uttarakhand) की राजधानी देहरादून(Capital Dehradun) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रायपुर(Raipur) क्षेत्र में एक कबाड़ी की दुकान(junk shop) में बम फटने(bomb blast) की घटना बताई जा रही है जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस घटना में 6 लोगों के घायल होने की सूचना हैं। घटनास्थल पर तत्काल CFO, FSO के अलावा पुलिस टीम भी पहुंच चुकी हैं। पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल(Hospital) भिजवाया जा रहा है साथ ही घटना की जांच की जा रही है।प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार रायपुर स्थित किद्दुवाला में कबाड़ी की दुकान में ब्लास्ट होने से आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए दून अस्पताल(Doon Hospital) में भर्ती करवाया गया है। घायलों में एक व्यक्ति का हाथ अलग हो गया। कुल 6 लोग घायल बताए जा रहें हैं, जिसमे से तीन से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। किद्दुवाला में रमेश खड़का की दुकान है। जहां पर शुभम कबाड़ी की दुकान चलाता है। दुकान में कबाड़ी शहर से कूड़ा लाकर बेचते हैं। कबाड़ में आर्मी एरिया(army area) से डीफ्यूज मोर्टार(defuse mortar) आया था जिसे तोड़ने का काम चल रहा था। अचानक उसमे ब्लास्ट हो गया। पुलिस कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह(Senior Superintendent of Police Ajay Singh), एसपी सिटी प्रमोद कुमार व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे। घायलों को एम्बुलेंस से दून अस्पताल में लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties