Election 2024: उत्तराखंड में घर से हो रहा बुजुर्गों का मतदान, 76 हजार वोटरों ने पोस्टल बैलेट किए डाउनलोड

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड के 76 हजार सर्विस मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट डाउनलोड कर लिए हैं। निर्वाचन कार्यालय की ओर से 93,187 सर्विस मतदाताओं को ये पोस्टल बैलेट भेजे गए थे।

Election 2024: उत्तराखंड में घर से हो रहा बुजुर्गों का मतदान, 76 हजार वोटरों ने पोस्टल बैलेट किए डाउनलोड
JJN News Adverties

Loksabha Election 2024:- लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) के लिए उत्तराखंड(Uttarakhand) के 76 हजार सर्विस मतदाताओं(service voters) ने पोस्टल बैलेट(postal ballot) डाउनलोड कर लिए हैं। निर्वाचन कार्यालय(election office) की ओर से 93,187 सर्विस मतदाताओं को ये पोस्टल बैलेट भेजे गए थे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी(Additional Chief Electoral Officer) विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों को बताया, राज्य में इलेक्ट्रॉनिक(Electronic) रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) जारी किए गए थे। 93,187 ईटीपीबीएस इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सर्विस वोटरों तक पहुंचाए गए थे। अभी तक 76 हजार पोस्टल बैलेट डाउनलोड हो चुके हैं।सात अप्रैल तक डाक मतपत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। कहा, कुछ सर्विस वोटरों के डाक मतपत्र(postal ballot) जनपदों को प्राप्त होने भी शुरू हो गए हैं। कहा, भारत निर्वाचन आयोग(Election Commission of India) की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले समाचारपत्रों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों(political ads) को पूर्व प्रमाणीकरण कराना होगा। प्रिंट मीडिया(Print Media) में प्रकाशन के लिए विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणन को राजनीतिक दल, आवेदकों को राज्य या जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी कमेटी(MCMC Comittee) को आवेदन देकर पूर्व प्रमाणन कराना होगा। मतदान की समाप्ति से 48 घंटे पूर्व प्रचार अवधि समाप्त हो जाती है।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने की प्रक्रिया की शुरुआत देहरादून(Dehradun) जिले में पांच अप्रैल से हो गई है। कल तक देहरादून में 1240 ऐसे मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपना मत अंकित किया था। रविवार से पौड़ी जनपद(Pauri District) में भी घर-घर जाकर मतदान कराने की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties