उत्तराखंड के कई जिलों में बीते दो दिनों से बारिश हो रही है। जिस वजह से सुबह और शाम ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है।
Uttarakhand weather update-: उत्तराखंड के कई जिलों में बीते दो दिनों से बारिश हो रही है। जिस वजह से सुबह और शाम ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग (meteorological department) ने प्रदेश के पांच जिलों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह (Director Vikram Singh) की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 8 अक्टूबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। जबकि 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिन से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी नजर आने लगा है। राजधानी देहरादून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री गिरावट के साथ 26.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहा