कोरोना काल के दौरान अवैध रूप से बार्डर क्रॉस कर आई थी भारत..बबली खातून ने हिंदू महिला भूमि शर्मा के नाम से बनवाये अपने फर्जी दस्तावेज. देहरादून में ही एक हिंदू युवक से किया था विवाह..
देहरादून: अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस कर भारत में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ का सिलसिला लगातार देशभर में जारी है. उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाये जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत पुलिस तंत्र ऐसे संदिग्ध बहरूपियों को लगातार चिन्हित कर गिरफ्तार कर रही है. इसी क्रम में देहरादून पुलिस ने एक बार फिर से थाना पटेल नगर क्षेत्र से ऐसी दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो कोरोना काल के दौरान भारत में घुसपैठ कर 2021 से देहरादून में रह रही थी. इतना ही नहीं अवैध रूप से देहरादून में रहने वाली एक बांग्लादेशी महिला के पास भारतीय- आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड,वोटर कार्ड और राशन कार्ड जैसे फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं..इन्हीं जाली दस्तावेजों के आधार गिरफ्तार महिला बबली खातून उर्फ भूमि शर्मा ने बहरूपिया बनकर देहरादून में एक हिंदू युवक से शादी कर अपना नया ठिकाना बनाया.पुलिस जानकारी के अनुसार इनमें एक बबली खातून ने 2022 में हिन्दू युवती भूमि शर्मा के नाम से सभी पहचान पत्र बनाकर देहरादून में एक युवक से शादी भी कर ली. जबकि दूसरी बांग्लादेशी महिला बॉबी खातून भी इसी तरह से फर्जी दस्तावेज बनाकर पुलिस और ख़ुफ़िया तंत्र की आँखों में भूल झोंक आराम से देहरादून में एक युवक से निक़ाह कर रह रही थी.. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के अनुसार पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि ऐसे बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी दस्तावेज किसके द्वारा बनाए जा रहे हैं. ताकि उन लोगों पर भी कानूनी शिकंजा कसा जा सके.एसएसपी के अनुसार ऑपरेशन कालनेमि के तहत पिछले दिनों देहरादून में 17 से अधिक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किया जा चुके हैं,जिनमें से लगभग 09बांग्लादेशीयों को बॉर्डर क्रॉस कराकर डिपोर्ट किया जा चुका है.इसके साथ ही 08 बांग्लादेशीयों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है..